
रीवा में नशीली कफ सिरप कोरेक्स की बढ़ती बिक्री और इसके चलते बिगड़ती हालात एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला तब सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रभा पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने खेत में पड़ी कोरेक्स की खाली बोतलों को दिखाते हुए नाराजगी जाहिर कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि उनका खेत अब फसल नहीं, बल्कि कोरेक्स की शीशियां उगल रहा है। प्रभा ने वीडियो में कहा, मेरे खेत से रोज सैकड़ों कोरेक्स की बोतलें निकल रही हैं। ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मैं प्रशासन से गुहार लगाती हूं कि इस पर तुरंत कार्रवाई हो।
प्रभा पटेल के इंस्टाग्राम पर 2.60 लाख फॉलोअर्स हैं और वे मनगवां खुर्द (जिला रीवा) की रहने वाली हैं। जैसे ही उन्होंने यह वीडियो डाला, वह तेजी से वायरल हो गया। सैकड़ों लोगों ने इसे शेयर किया और देखते ही देखते यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया।
एडिशनल एसपी आरती सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि
मेडिकल नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध कोरेक्स की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
दावा- रीवा बना कोरेक्स का गढ़
रीवा में कोरेक्स की लत कोई नया मुद्दा नहीं है। यहां कई बार सांसद जनार्दन मिश्रा से लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला तक ने मंचों से इसके खिलाफ आवाज उठाई है। कांग्रेस नेता अभय मिश्रा ने तो यहां तक कहा कि “रीवा अब कोरेक्स सिटी बन गया है।”
हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन नतीजे जमीनी स्तर पर कम ही नजर आते हैं। शहर से लेकर गांवों तक कोरेक्स का नशा युवाओं को धीरे-धीरे खोखला कर रहा है।
प्रभा पटेल की यह वायरल रील अब एक चेतावनी की तरह सामने आई है – नशे के खिलाफ आवाज उठाने की और प्रशासन को नींद से जगाने की।
