
दमोह में कलेक्टर सुधीर कोचर की पहल पर चल रहे स्वच्छता अभियान का 46वां सप्ताह संपन्न हुआ। इस सप्ताह जेपीबी स्कूल के पिछले हिस्से में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर कोचर के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य और युवा शामिल हुए।
पिछले सप्ताह बांदकपुर की 300 वर्ष पुरानी बाबड़ी में सफाई अभियान चलाया गया था। इसे जल गंगा अभियान संवर्धन से जोड़ा गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांदकपुर प्रवास के दौरान बाबड़ी के नए स्वरूप की सराहना की।
अभियान के तहत हर रविवार को शहर के किसी एक स्थान को चिन्हित कर वहां सफाई की जाती है। स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं की भागीदारी से यह अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा है। सैकड़ों लोग इस पहल से जुड़कर शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दे रहे हैं।