
पन्ना में लोकायुक्त पुलिस सागर ने गुरुवार को कनिष्ठ वेयरहाउस प्रभारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी जितेंद्र कुशवाहा अमानगंज में कनिष्ठ सहायक वेयरहाउस प्रभारी के पद पर कार्यरत था।
अनमोल रावत नाम के व्यक्ति ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि कुशवाहा ने वेयरहाउस में रैक लगवाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। 14 मई की शाम करीब 7 बजे आरोपी को कटनी रोड स्थित आलोक वेयरहाउस में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया। इस कार्रवाई को निरीक्षक केपीएस बैन और निरीक्षक रोशनी जैन की टीम ने अंजाम दिया।