
सागर की शाहगढ़ थाना पुलिस ने 35 पेटी शराब की पकड़ी है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदनतला रोड से शाहगढ़ की ओर ईको गाड़ी क्रमांक एमपी 04 सीवी 4178 आ रही है। इसमें बड़ी मात्रा में शराब रखी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।
टीम ने मदनतला रोड पर चेकिंग लगाई। इसी दौरान गाड़ी आते हुए नजर आई लेकिन पुलिस देखकर ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में लेकर भाग गया। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। तभी आरोपी छोटी माता मंदिर के पास गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
पुलिस ने गाड़ी जब्त कर तलाशी ली। कार से 35 पेटी देशी शराब बरामद की।
शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया कि कार में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा था। शराब मदनतला रोड से शाहगढ़ की ओर लाई जा रही थी। कार और शराब कीमती 3.75 लाख रुपए जब्त की है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।