
बिहार में शराबबंदी के कारण दूसरे राज्यों से शराब खरीदकर सप्लाई की जा रही है। मंगलवार को जबलपुर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चैकिंग के दौरान अटेंडर प्रवचन कुमार महतो को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 38 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके घर पर शादी है, इसलिए दिल्ली से शराब खरीदकर अपने घर पटना ले जा रहा था। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि प्रवचन लंबे समय से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को महंगे दामों में शराब सप्लाई किया करता था।
रोज की तरह मंगलवार की सुबह जीआरपी रेलवे स्टेशन में आने-जाने वाली ट्रेन में चैकिंग कर रही थी। जैसे ही ट्रेन नंबर 22354 बेंगलुरु-पटना हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची तो जीआरपी ने कोच में तलाशी शुरू की, इस दौरान जीआरपी को देखते ही प्रवचन अजीब हरकत करते हुए कोच से उतर गया। संदिग्ध हरकत देखकर जीआरपी ने प्रवचन को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह ट्रेन में अटेंडर है।
जीआरपी ने उससे लाॅकर खोलने को कहा तो चाबी ना होने का बहाना बनाने लगा। पुलिस ने जब सख्ती की तो प्रवचन ने लाॅकर खोला, उसमें 38 बोतल शराब की रखी थी। जीआरपी ने शराब को बरामद करते हुए प्रवचन कुमार को हिरासत में लिया।
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण उस तरफ जाने वाली ट्रेन की रोजाना ही तालाशी की जाती है। आज भी जैसे ही बेंगलुरु-पटना ट्रेन स्टेशन पहुंची तो पुलिस ने तालाशी शुरू कर दी। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी ने शराब दिल्ली से खरीदी थी और अपने घर पटना ले जा रहा था। आरोपी का कहना था कि वह शराब बेचने के लिए नहीं बल्कि घर में शादी समारोह में इस्तेमाल के लिए लेकर जा रहा था। बहरहाल जीआरपीएफ पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी और यह पता लगाया जा रहा है कि प्रवचन कब से ट्रेन मेंं अटेंडर के तौर पर काम कर रहा है, और ट्रेनों में शराब बेचने को लेकर और कौन-कौन उसके साथ हैं।
