
पन्ना जिले में मंगलवार को एक भालू ने युवक पर हमला कर दिया। घटना मोहनपुरवा चीमट के पास हुई। राजेंद्र गौड़ नाम का युवक सुबह शौच के लिए बस्ती के पीछे गया था।
इसी दौरान एक भालू ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। राजेंद्र ने भागने की कोशिश की, लेकिन भालू ने पीछा किया। कुछ दूर जाकर राजेंद्र जमीन पर गिर गया। भालू ने फिर से हमला किया। अपनी जान बचाने के लिए राजेंद्र ने भालू से मुकाबला किया।
राजेंद्र की चीख-पुकार सुनकर बस्ती के लोग मदद के लिए दौड़े। कई लोगों को एक साथ आता देख भालू जंगल की तरफ भाग गया। घायल राजेंद्र को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
वन विभाग के अनुसार, गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में वन्य प्राणी रिहाइशी इलाकों की ओर आ जाते हैं। इस वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं।