
पन्ना में मिट्टी से लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर गुनोर थाना क्षेत्र के अमानगंज-गुनौर सड़क मार्ग पर बेली हिनौती के पास हुआ।
मृतक राजू लोधी (28) और उनकी मौसेरी बहन पूनम लोधी (16) ग्राम हरीरा के रहने वाले थे। राजू अपनी बहन पूनम के साथ गुनोर में बाजार करने आया था। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही गुनौर थाना प्रभारी सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।