
रीवा में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करने वाले पुराने लकड़ी तस्कर को हिरासत में लिया है। यह काफी समय से अवैध कारोबार में लिप्त था। रविवार शाम छुट्टी का दिन होने की वजह से अवैध लकड़ी की खेप को बेचने की फिराक में था। जिसे वन विभाग की टीम में दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ लिया। उससे 4 लाख रुपए की लकड़ी जब्त की है।
आरोपियों से 26 नग सागौन के गट्ठे, इसके 100 से 150 नग सागौन का कटान भी बरामद किया गया है।
वन विभाग के हृदयलाल सिंह ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि गडरिया स्थित एक मकान में सागौन की लकड़ी रखी गई है। जो अवैध रूप से परिवहन कर लाई गई है। इसके पहले यह भी इनपुट मिला था कि मुकुंदपुर में कुछ सागौन के पेड़ गुपचुप तरीके से काटे गए हैं।
जब वन विभाग की टीम मौके पर दबिश देने पहुंची तो संतोष पांडेय और उपेंद्र पांडेय के घर से अवैध लकड़ी बरामद की गई। अवैध लकड़ी को जब्त करते हुए मामले में वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने और आलोक शर्मा निवासी मुकुंदपुर का भी नाम सामने आया है। जो तस्करी का मुख्य सरगना बताया गया है।
