
रीवा में ऑटो चालक से कथित अवैध वसूली के आरोप में ट्रैफिक विभाग के आरक्षक पुष्पराज द्विवेदी को एसपी विवेक सिंह ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ऑटो चालक की शिकायत के बाद हुई है।
ऑटो चालक ने आरोप लगाया था कि आरक्षक पुष्पराज द्विवेदी ने उसे सिरमौर चौराहे पर रोका। चालान बनाने के बहाने उसे एक गली में ले गए और ₹1000 की मांग करने लगे। ऑटो चालक ने इसका विरोध किया और पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मामला एसपी तक पहुंचा।
एसपी ने लिया संज्ञान, दी चेतावनी
एसपी विवेक सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक नंबर 514, पुष्पराज द्विवेदी को निलंबित कर दिया। आरक्षक की ड्यूटी सिरमौर चौराहे पर थी। एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी है कि वे ऐसे कृत्यों से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
अनुकम्पा नियुक्ति पर हुई थी भर्ती
जानकारी के अनुसार, आरक्षक पुष्पराज द्विवेदी की भर्ती अनुकंपा नियुक्ति पर हुई थी। उनके पिता भी रीवा यातायात विभाग में पदस्थ थे और रिटायरमेंट से पहले उनका निधन हो गया था, जिसके बाद पुष्पराज द्विवेदी को यह नौकरी मिली थी।