
दमोह जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर मारा गांव के पास दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर पुलिस की गाड़ी (फॉर्च्यूनर) ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की है।
मृतक युवकों की पहचान चंदन अहिरवार (26), सोनू (25) और संदीप अहिरवार (24) के रूप में हुई है। तीनों युवक बुधवार रात तेजगढ़ के वादों पहाड़ी गांव से पथरिया थाना के जेरठ में एक शादी समारोह में गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
दुर्घटना में शामिल फॉर्च्यूनर का नंबर एमपी 03 है, जो पुलिस के सरकारी वाहनों के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक वाहन के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों को जिला अस्पताल के शव गृह में ले जाया गया। हादसे के करीब दो घंटे बाद मृतकों की पहचान हो पाई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
