
पन्ना टाइगर रिजर्व के उत्तर वन मंडल में एक 10 साल बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। देवेंद्रनगर रेंज की उमरझाला बीट में बुधवार शाम को वन विभाग के कर्मचारियों को बाघिन का शव मिला।
वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटनास्थल पर पुलिस डॉग स्क्वाड और सतना से बुलाई गई डॉग स्क्वाड की टीम ने सर्चिंग की। प्रारंभिक जांच में वन्य प्राणियों के आपसी द्वंद्व से मौत की संभावना जताई गई है।
20 दिनों में चौथे वन्यजीव की मौत
उत्तर वन मंडल के डीएफओ गर्वित गंगवार ने बताया कि बाघिन का शव कक्ष क्रमांक 51 में मिला। पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। चिंताजनक बात यह है कि पिछले 20 दिनों में यह चौथे वन्यजीव की मौत है।
वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। अन्य वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जांच की जा रही है। लगातार हो रही वन्यजीवों की मौत से वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।