
दमोह के बालाकोट वन परिक्षेत्र में अवैध पत्थर खनन का मामला सामने आया है। बुधवार रात वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर जब्त किए। इन ट्रैक्टरों में अवैध रूप से खनन किए गए पत्थर भरे हुए थे।
वन विभाग की टीम दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर दमोह वन विभाग कार्यालय ला रही थी। इसी दौरान नव जागृति स्कूल के पास खनन माफिया के कई लोग पहुंच गए। उन्होंने वन कर्मियों को घेर लिया और धक्का-मुक्की की। इस दौरान वन कर्मियों को चोटें आईं। माफिया एक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।
डीएफओ ईश्वर जरांडे के अनुसार, उन्हें बालाकोट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर खनन की सूचना मिली थी। वन विभाग ने एक ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। दूसरा ट्रैक्टर लेकर भागे माफिया के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।