
सागर जिले के गढ़ाकोटा शासकीय बालक हाईस्कूल में बोर्ड परीक्षा परिणाम खराब आने पर प्राचार्य पर विभागीय कार्रवाई की गई है। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों का परीक्षा परिणाम 30% से भी कम रहा, जिसे गंभीर लापरवाही माना गया।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि सत्र 2023-24 में विद्यालय का परीक्षा परिणाम अत्यंत कम रहा। यह शैक्षणिक गतिविधियों में लापरवाही और शिक्षा प्रबंधन की कमी को दर्शाता है।
छात्रों की अनियमित उपस्थिति के कारण रिजल्ट बिगड़ा
प्राचार्य इंदुनाथ तिवारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। जवाब में उन्होंने छात्रों की अनियमित उपस्थिति, ग्रामीण पृष्ठभूमि और गणित विषय में कमजोरी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने यह भी बताया कि पूरक परीक्षा में 33 में से 32 छात्र सफल हुए, जिससे परिणाम 40.18% तक सुधरा।
सेवानिवृत्ति से पहले राहत की अपील की
प्राचार्य तिवारी ने जवाब में यह भी अनुरोध किया कि वे सेवानिवृत्ति से ठीक पहले के अंतिम 5 माह में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।
एक वेतनवृद्धि रोकी गई
विभागीय समीक्षा के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि प्राचार्य द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं है। उनकी लापरवाही के कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हुई। इस पर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र रावत ने प्राचार्य की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए।