
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग पेंशनर के साथ एटीएम बदलकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 54 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित को मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आने पर वारदात का पता चला।
स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त 65 वर्षीय अख्तर उल्लाह खान ने बताया कि 4 जून की शाम वह राधा तिगड्डा स्थित एसबीआई के एटीएम से पेंशन के पैसे निकालने गए थे। एटीएम में पहले से मौजूद करीब 30-35 वर्ष के एक सांवले युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया।
पीड़ित जब 20 हजार रुपए निकालने के लिए पिन नंबर डाल रहे थे, तभी आरोपी ने चिल्लाकर उन्हें बाजू में धकेल दिया और कार्ड बदलकर फरार हो गया। रात में मोबाइल पर लगातार आ रहे मैसेज से पता चला कि खाते से चार बार में 40 हजार रुपए निकाले गए।
अगले दिन 5 जून को भी 14 हजार रुपए और निकाल लिए गए। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि कुल 54 हजार रुपए की निकासी की गई है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है।