
दमोह में रविवार को तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। साफ आसमान और गर्म हवाओं के कारण लू का एहसास हुआ। सुबह 11:30 बजे ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है।
गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हैं। सड़कों पर कम लोग दिख रहे हैं। जो बाहर निकल रहे हैं, वे गमछा, टोपी या दुपट्टे से खुद को ढक रहे हैं। बीते दिनों हुई बारिश से मिली राहत अब खत्म हो गई है।
आगामी सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान बताता है कि सोमवार और मंगलवार को 43 डिग्री, बुधवार को 42 डिग्री, गुरुवार को 41 डिग्री और शुक्रवार को 40 डिग्री तापमान रहेगा। शनिवार को थोड़ी राहत के साथ पारा 38 डिग्री तक आ सकता है।
जिला अस्पताल के डॉक्टर विक्रांत चौहान ने लोगों को सलाह दी है कि वे बिना जरूरत धूप में न निकलें। बाहर जाने से पहले पर्याप्त पानी पिएं, ताकि डिहाइड्रेशन न हो। खान-पान का विशेष ध्यान रखें और सात्विक भोजन करें। इससे फूड पॉइजनिंग या डायरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।