
पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। हादसा अमानगंज-सिमरिया सड़क मार्ग पर बीती रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ।
पगरा गांव के पास हुई इस दुर्घटना में देवरा निवासी अमित चौधरी की मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज पन्ना जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण सुबह 9 बजे से जेके सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि फैक्ट्री से निकले एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हुई है। प्रदर्शनकारी ट्रक चालक पर कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई है। मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौजूद है। अमानगंज थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत की गई है। ट्रक की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद मामला शांत हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।