
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भोपाल की रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह स्थानीय स्पा सेंटर में नौकरी करती थी, जहां मुकीम कुरैशी नाम के युवक ने खुद को सोनू नाम का हिंदू बताकर जान-पहचान बढ़ाई।
युवती के अनुसार, आरोपी ने कलावा बांध रखा था और मंदिरों में जाकर हिंदू होने का दिखावा करता था। इस दौरान वह शादी का झांसा देकर कई बार स्पा सेंटर में और एक बार छतरपुर बस स्टैंड के पास स्थित ज्योति होटल में उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
नशे की हालत में भी किया दुष्कर्म
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने नशे की हालत में भी उसके साथ जबरदस्ती की। उसने पीड़िता से धोखाधड़ी कर 10 हजार रुपए भी ले लिए और अब शादी से मुकरकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह युवती का नंबर भी ब्लैक लिस्ट कर चुका है।
स्पा सेंटर के मालिकों की भी भूमिका जांच में
स्पा सेंटर के मालिक अशोक कुशवाहा और उनकी पत्नी कृष्णा कुशवाहा हैं।पुलिस पूरे मामले में सेंटर की भूमिका की भी जांच कर रही है।
आरोपी के रिश्तेदार का पुलिस से कनेक्शन
पीड़िता ने बताया कि आरोपी के मामा एक थाना प्रभारी हैं, जिससे मामले में दबाव की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार
सिविल लाइन पुलिस ने युवती की शिकायत पर धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।