
पन्ना जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है। गुरुवार रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। जिले में पिछले 24 घंटों में औसतन 2.01 मिमी बारिश दर्ज की गई।
अजयगढ़ में सबसे ज्यादा 82.6 मिमी बारिश हुई। पन्ना में 37.02 मिमी और देवेंद्रनगर में 30.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पवई में 22.0 मिमी, सिमरिया में 3.05 मिमी और अमानगंज में 1.0 मिमी बारिश हुई। गुनोर, शाहनगर और रैपुरा में बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को गरज-चमक और आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। किसान अब खरीफ की फसल की बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं।