
दमोह जिले की जबेरा जनपद की परासई ग्राम पंचायत में पेयजल संकट गहरा गया है। शुक्रवार को पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय का घेराव किया। खाली बर्तन लेकर महिलाएं, युवा, बुजुर्ग और बच्चे पंचायत पहुंचे। उन्होंने दो घंटे तक प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों के अनुसार, एक माह पहले नाली निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई में पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, तब से न तो ग्राम पंचायत ने और न ही जल निगम के अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान किया। पाइप लाइन से जलापूर्ति बंद होने के कारण ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे रोजी-रोटी कमाएं या पानी भरने जाएं। एक माह से चल रही इस समस्या के समाधान के लिए कोई अधिकारी आगे नहीं आया। इसलिए उन्हें पंचायत कार्यालय का घेराव करना पड़ा।
प्रदर्शन के दौरान सरपंच लेखन आदिवासी ने पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और अपने घरों को लौट गए।