
रीवा में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर टियर गैस और वाटर कैनन चलाई गई। वह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार दोपहर उग्र प्रदर्शन करने का प्रयास किया। उन्हें कई थानों के बल ने खदेड़ दिया।
आंदोलकारियों ने सूचना के बाद डिपार्टमेंट की बिल्डिंग के पास से पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर बैरिकेडिंग की थी। इसी दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन की ओर रुख कर लिया।
पहले तो पुलिस ने उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ने का प्रयास किया। इसके बाद वहां मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बल ने टियर गैस और वाटर कैनन का प्रयोग कर बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान किसी भी कार्यकर्ता को कोई चोट नहीं लगी।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि
जिस तरह से छात्रों की आवाज को दबाने के लिए प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है और छात्रों को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है।