
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र की संजीव नगर कॉलोनी में अंडे का ठेला लगाने से रोकने की बात पर खफा युवक ने घरों के बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी। आग लगने से कार, बाइक और स्कूटी जली है। वारदात सामने आते ही आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। जिसमें एक युवक आग लगाते हुए नजर आया है।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी मुन्नालाल जैन निवासी बटालियन एसएएफ रोड संजीव नगर कॉलोनी ने सोमवार को थाने आकर शिकायत की। बताया कि रविवार शाम मेरा बेटा अपनी किराने की दुकान पर बैठा था। तभी न्यू कालोनी में रहने वाला शुभम चौधरी आया और बेटे से बोला कि तुम लोग मेरा अंडे का ठेला नहीं लगने दे रहे हो। मैं देख लूंगा।
इतना बोलकर वह चला गया। रात करीब 2.15 बजे शुभम कॉलोनी में आया और घर के बाहर अरविंद सोनी की कार क्रमांक एमपी 04सीपी 1101 में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद मेरे घर के बाहर खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 15 एमएल 3422 और स्कूटी क्रमांक एमपी 15 एनडी 9319 में आग लगा दी।