
सागर में रहली थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी चौधरी में जमीनी विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। सोमवार को यादव समाज एसपी कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने मामले में आरोपी बनाए समाज के निर्दाेष लोगों पर एफआईआर होने की बात कही। समाज ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि देवरी चौधरी में हुई हत्या के मामले में कुछ निर्दोष व्यक्ति विशाल यादव, उमेश यादव, ब्रजेश उर्फ बड्डू यादव के नाम एफआईआर में गलत शामिल किए गए हैं। इन लोगों के द्वारा कोई घटना घटित नहीं की गई है। यह लोग घटनास्थल पर नहीं थे।
जिन लोगों पर आरोप लग रहा है, वह लोग यादव समाज के है। इस कारण से उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है। भीड़ और राजनीतिक दबाव में आकर गलत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। समाज ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर निर्दोषों के नाम एफआईआर से हटाने की मांग की है। इस दौरान शिवशंकर यादव समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
धारदार हथियारों से की गई थी युवक की हत्या
ग्राम देवरी चौधरी निवासी मुल्लू अहिरवार और जुगराज यादव के परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते पहले भी मारपीट हो चुकी है। शनिवार सुबह मुल्लू अहिरवार अपने बेटे ओंकार अहिरवार उम्र 28 साल निवासी देवरी चौधरी व अन्य के साथ अपने गांव वाले घर जा रहा था। तभी स्कूल के पास आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया।
उन्होंने ओंकार को पकड़ लिया और धारदार हथियारों से मारपीट की। मारपीट में ओंकार की गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया था। जिसके बाद परिवार वालों ने घटनाक्रम के विरोध में चक्काजाम किया।
रविवार शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया था।
पुलिस ने 5 लोगों पर दर्ज की एफआईआर
हत्या के मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिदर उर्फ विंद्रावन यादव, जुगराज यादव, बड्डू यादव, उमेश यादव और विशाल यादव को आरोपी बनाया है। उनके खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।