
दमोह जिले में सोमवार रात गो तस्करी के संदेह में गौसेवकों ने बैल खरीदकर ले जा रहे किसानों से मारपीट की। कुम्हारी थाना क्षेत्र के कालाकोट गांव के पूरन यादव, भरत यादव और हरिलाल यादव रात को छतरपुर जिले के बक्सवाहा से चार बैल खरीदकर वापस लौट रहे थे।
हटा में गौसेवकों ने उन्हें रोका और बैलों की खरीद के कागजात मांगे। पीड़ित भरत यादव ने बताया कि रसीद दिखाने के बावजूद गौसेवकों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया और बैल जब्त कर लिए गए।
टीआई बोले- बैल वापस कर दिए
हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि किसान वास्तव में खेती के लिए बैल खरीदकर ला रहे थे। जांच के बाद किसानों को छोड़ दिया गया और उनके बैल भी वापस कर दिए गए।
पीड़ितों का कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए। हालांकि, पुलिस के अनुसार मारपीट की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। किसान अपने बैलों को लेकर गांव वापस लौट गए हैं।