
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में चोरों ने तीन सूने मकानों में सेंध लगाकर लाखों रुपए के गहने और सामान चोरी कर लिए। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह पड़ोसियों से उनके घर का ताला टूटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर कमरों में सामान बिखरा मिला और अलमारी खुली थी। चोर करीब 3 लाख रुपए के गहने, नकदी और अन्य सामान ले गए।
एक अन्य पीड़ित प्रदीप नामदेव ने बताया कि उनके जीजा के सूने मकान से चोर गहने, टीवी और अन्य सामान चुरा ले गए। सूचना मिलते ही मकरोनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध कार नजर आई है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।