
पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र में 21 जून को हुए एक पारिवारिक विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। रानीपुर गांव के समीप पुलिया के नीचे 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत मृतक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक की पहचान तिलगवां गांव निवासी राजाराम उर्फ रज्जू कोरी के रूप में हुई। पुलिस ने दो दिन के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि मृतक के भतीजे रवि कोरी और एक नाबालिग ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।
बाइक पर शव रखकर नाले तक लाए
आरोपी रवि कोरी ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उनके चाचा ने परिवार के साथ गालीगलौज और मारपीट की थी। दोनों आरोपियों ने मौका देखकर डंडे से वार कर राजाराम की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाइक पर लादकर नाले में फेंक दिया।
आरोपी कोर्ट में पेश
पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि रानीपुर गांव के समीप पुलिया के नीचे मिले शव के मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय रवि कोरी और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया है।