
दमोह में स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वे बिजली बिल में बढ़ोतरी से नाराज हैं। शुक्रवार को शहर के कई लोग अस्पताल चौराहे पर इकट्ठा हुए। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
लोगों का आरोप- बिजली बिल 10 गुना तक बढ़ा
प्रदर्शनकारी युवा मनोज देवलिया ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां ढाई सौ वाट के पंखे और 100 वाट के बल्ब का इस्तेमाल होता था, वहीं अब 5-7 वाट की एलईडी और 50-60 वाट के पंखे का इस्तेमाल हो रहा है। इसके बावजूद बिजली बिल 10 गुना तक बढ़ गया है।
स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने मीटर लगाने की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि मध्यवर्गीय और गरीब परिवार इतना अधिक बिल भरने में असमर्थ हैं। उनकी मांग है कि बिजली कंपनी तुरंत स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने मीटर लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैल सकता है।
प्रभारी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
प्रभारी तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी ने ज्ञापन लेकर इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक तरफ सरकार गरीबों को राहत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट मीटर के जरिए मध्यम वर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।