
सागर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री हेमंत कश्यप को नल कनेक्शन का काम समय पर पूरा न करने और वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के लिए गलत शब्द कहने पर निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने की है।
सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि 17 जून को नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के काम की समीक्षा की गई थी। इस दौरान पता चला कि 2742 नल कनेक्शन का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है, जिससे कई गांवों में गर्मी के मौसम में पानी की परेशानी हुई।
बार-बार समीक्षा के बाद भी कोई ठोस काम नहीं हुआ। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हेमंत कश्यप वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए अपशब्द कहते दिखे।
जांच में यह सामने आया कि हेमंत कश्यप ने अपने पद की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई और अनुशासनहीनता की। इसी वजह से उन्हें निलंबित कर कलेक्टर कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। इधर, हेमंत कश्यप ने कहा कि उन्होंने किसी के लिए गलत शब्द नहीं कहे। वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में भी की है।