
जबलपुर के दमोह नाका स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार शाम तीन बदमाशों ने चिल्लर नहीं देने पर कर्मचारी धन सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ होने के बावजूद घायल कर्मचारी ने एक हमलावर करण श्रीवास को पकड़ लिया। इसी दौरान मौके पर भीड़ जुट गई, इस दौरान दो अन्य आरोपी पवन और पीयूष बाइक से फरार हो गए। घायल कर्मी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी करण श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है।
गाली-गलौज के बाद चाकू से हमला
पुलिस के अनुसार, रविवार शाम करीब 7 बजे तीन युवक बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे। करण श्रीवास ने कर्मचारी धन सिंह से ₹500 की चिल्लर मांगी। मना करने पर वह भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए उसने साथी पवन और पीयूष को बुला लिया। तीनों ने मिलकर धन सिंह पर हमला कर दिया। साथ में मौजूद कर्मचारी सदानंद त्रिवेदी ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
चाकुओं से घायल होने के बावजूद धन सिंह ने करण को पकड़े रखा और जाने नहीं दिया।
आरोपी की धुनाई कर पुलिस को सौंपा
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने करण श्रीवास की जमकर धुनाई की और गोहलपुर थाना पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। धन सिंह की कमर और पैर में गहरी चोटें आई हैं। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे के मुताबिक, आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। तीनों आरोपी शिवनगर इलाके के रहने वाले हैं।