
पन्ना जिले में शुक्रवार रात हुई तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। गुनोर थाना क्षेत्र के मुड़वारी गांव के एक शख्स गुढ़ने नदी मे बह गए। घटना शनिवार शाम की है।
दरअसल, मुड़वारी निवासी बैजनाथ लोधी (55) अपनी भैंसों को गुढ़ने नदी के किनारे चरा रहे थे। इसी दौरान नदी की तेज धारा में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
शाम होने की वजह से नहीं हो पाया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही गुनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बैजनाथ तेज बहाव में काफी दूर जा चुके थे। पुलिस ने SDRF टीम को सूचना दी। हालांकि शाम होने के कारण शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो सका।
रविवार सुबह से SDRF की टीम ने फिर से खोज अभियान शुरू किया। दोपहर 12:30 बजे तक बैजनाथ का कोई पता नहीं चल सका है। SDRF की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।
जिले में बारिश के कारण कई नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें।