
सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बंधाघाट पर स्थित शिव दुर्गा मंदिर में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी। चोर चैनल गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और माता सिंहवाहिनी की मूर्ति पर चढ़े जेवरात और दानपेटी में रखी नकद राशि चोरी कर ले गए।
जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी संतोष पांडे रोज की तरह रात में मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो चैनल गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर देखा कि खिड़की के ताले भी खुले हैं और दानपेटी भी टूटी हुई है।
चुराए गए जेवर और नकदी
पुजारी ने बताया कि चोर मंदिर से मां का मंगलसूत्र, सोने की बालियां, चांदी की पायलें और दानपेटी में रखी नकद राशि समेत अन्य सामान ले गए हैं। चोरी की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। SDOP शशिकांत सरयाम और थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही सागर से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य सुराग जुटाए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी
पुजारी के मुताबिक मंदिर में इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि आसपास के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।