
रीवा के बिछिया घाट में शुक्रवार को रील बनाते वक्त 24 वर्षीय युवक नदी में बह गया। युवक की पहचान आर्यन खान के रूप में हुई है, जो रीवा डीएसपी हिमाली पाठक के सरकारी वाहन चालक का बेटा है। घटना के बाद से SDRF की टीम उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन देर शाम रेस्क्यू ऑपरेशन अंधेरा होने के कारण रोकना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, आर्यन दोपहर को बिछिया घाट गया था। वह रील बनाने का शौकीन था। घाट पर मोबाइल से वीडियो शूट करते समय पैर फिसलने या तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान
बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि युवक संभवतः पानी के तेज बहाव में काफी दूर बह गया है। SDRF की टीम नदी में तलाश कर रही है। अंधेरा होने के कारण शुक्रवार रात सर्च रोक दिया गया, जो शनिवार सुबह फिर शुरू किया जाएगा।
पहले ही दी गई थी चेतावनी
प्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को घाट, नदियों और वॉटरफॉल से दूर रहने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद कुछ लोग रील और फोटो खिंचवाने के लिए जोखिम उठा रहे हैं।