
पन्ना जिले में एक किसान की ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बृजपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ीखेड़ा चौकी अंतर्गत सिलधरा गांव की है। दरअसल, खेत में काम कर रहे किसान रामायण दास यादव (45) ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के लिए रास्ते में ले जाते समय हुई मौत
परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पन्ना ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पहाड़ीखेड़ा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।