
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में संचालित राजहंस शिशु विद्यालय में सोमवार को छात्रों के पुराने विवाद को सुलझाना प्राचार्य को भारी पड़ गया। विवाद के चलते दर्जनों की संख्या में हथियारबंद युवक स्कूल पहुंचे और प्राचार्य रमेश मिश्रा पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बिछिया पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राचार्य रमेश मिश्रा के अनुसार, कुछ दिन पहले स्कूल के छात्र अमन शर्मा का कुछ अन्य लड़कों से विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर मंगलवार को नितिन सेन, योगेश साकेत, देवेश साकेत और प्रशांत साकेत स्कूल पहुंचे और अमन शर्मा के बारे में पूछताछ करने लगे। प्राचार्य ने उन्हें समझाइश देकर स्कूल से बाहर जाने को कहा।
गाली-गलौज कर और लड़कों को बुलाया
समझाइश के बाद भी चारों युवक नहीं माने और गाली-गलौज करते हुए फोन कर अन्य लड़कों को बुला लिया। कुछ देर में विकास साकेत, राहुल साकेत, रियान कुमार पटेल और आकाश पीटीएस हाथों में डंडे लेकर स्कूल पहुंचे और प्राचार्य के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में प्राचार्य के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
बीच-बचाव में बेटे और शिक्षकों को भी चोटें आईं
घटना के समय मौजूद प्राचार्य का बेटा राज मिश्रा जब बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई और उसकी पीठ में चोट आई। शिक्षक कृष्णा सेन और अर्पित नामदेव ने बीच-बचाव किया, तब जाकर हमलावर स्कूल से भागे। जाते समय उन्होंने धमकी दी, “ज्यादा प्रिंसिपलगीरी करोगे तो किसी दिन जान से मारकर फेंक देंगे।”
हमले के दौरान स्कूल कैश से पैसे भी लूटे गए
प्राचार्य का आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने स्कूल के कैश काउंटर से पैसे भी लूट लिए। हालांकि, लूट की राशि की जानकारी नहीं दी गई है।
10 लोगों पर दर्ज हुआ केस
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज किया गया है। नितिन सेन, योगेश साकेत समेत कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।