
सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में बेबस नदी पर बने तेलन घाट पर नहाते समय युवक डूब गया। वह अपने चचेरे भाई के साथ नदी पर नहाने के लिए पहुंचा था। घटना सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्चिंग कराई लेकिन युवक नहीं मिला। बाद में सागर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम नदी में युवक की सर्चिंग कर रही है।
आदर्श पिता टीकाराम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी सानौधा हाल निवास सिद्गुवां गुरुवार को अपने चचेरे भाई अभय अहिरवार के साथ बेबस नदी पर बने तेलन घाट पर नहाने के लिए पहुंचा था। दोनों भाई नदी में नहा रहे थे। तभी आदर्श गहरे पानी में गया और डूब गया।
गोताखोरों ने तलाश की, मगर मिला नहीं युवक
अभय ने आदर्श को डूबते देख तो आसपास के लोगों को सूचना दी। लोग मौके पर पहुंचे और नदी में कूदे लेकिन युवक नहीं मिला। सूचना पर सानौधा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला जांच में लिया। पुलिस ने सागर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। टीम नदी में युवक की सर्चिंग कर रही है। लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।