
रीवा के धोबिया टंकी चौराहे पर रविवार को एक युवक ने अपनी बहन से छेड़खानी करने वाले एक मनचले की सरेआम पिटाई कर दी। युवक ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर आरोपी को पीटा। स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की बात कही है।
बाइक सवार मनचले ने की थी छेड़खानी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक अपनी बहन के साथ बाइक से बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक और बाइक सवार युवक ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी। बहन से बदसलूकी की जानकारी मिलते ही भाई का गुस्सा फूट पड़ा और उसने मौके पर ही मनचले को पकड़कर जमकर पीटा।
बीच सड़क पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा
घटना के दौरान सड़क पर दोनों के बीच हाथापाई होती रही। युवक ने मनचले को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा। यह देख मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव किया, लेकिन तभी कुछ लोगों ने भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी के साथ मारपीट की।
अब तक थाने में नहीं हुई कोई शिकायत
कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में न तो कोई शिकायत दर्ज कराई गई है और न ही आवेदन दिया गया है। अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल छेड़खानी करने वाले युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अब उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।