
दमोह के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 26 अगस्त को युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जाएगा। मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी एलपी लड़िया ने बताया कि यह मेला राज्य शासन के कौशल रोजगार विभाग भोपाल और जिला प्रशासन दमोह के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। मेले में टाटा मोटर्स, शिव शक्ति वायोटेक, एलआईसी दमोह, एससीआई सिक्यूरिटी बड़ौदा और अरविंद लिमिटेड गांधीनगर जैसी प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी।
कंपनियां सिक्यूरिटी गार्ड, सेल्स एग्जीक्यूटिव, बीमा अभिकर्ता, मशीन ऑपरेटर, पैकेजिंग, हेल्पर और अप्रेंटिस सहित विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती करेंगी। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं से लेकर स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई तक है। आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकसूची, आईटीआई डिप्लोमा, आधार कार्ड की छायाप्रति और बायोडाटा साथ लाना होगा। मेले में भाग लेने से पहले पैम्फलेट में दिए गए क्यूआर कोड से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। युवा संगम पूर्णतः निःशुल्क है और किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जाएगा। आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे युवा संगम व्हाट्सएप चैनल को भी ज्वाइन करें।