
सागर में बंडा के संकुल केंद्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरधा में स्कूली बच्चों की नई और पुरानी पुस्तकें कबाड़ी को बेचने का मामला सामने आया है। बुधवार को स्कूल परिसर में किताबों से भरे मालवाहक को ग्रामीणों ने पकड़ा। प्रशासन और शिक्षा विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच करते हुए टीम ने किताबें और इलेक्ट्रिक तौल कांटा मालवाहक से जब्त किया है। पंचनामा बनाकर मामले का प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।
दरअसल, मगरधा शासकीय स्कूल से बच्चों की किताबों को कबाड़ी के मालवाहक में भरा जा रहा था। मालवाहक बंडा का था। किताबें लेकर जा रहे मालवाहक को ग्रामीणों ने रोका। उसमें देखा तो करीब 18 बोरियों में स्कूली बच्चों की किताबें भरी हुई थी।
ग्रामीणों ने प्राचार्य से किताबों के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि किताबों को दूसरी तरह शिफ्ट किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील जैन ने बताया कि प्राचार्य आरके रोहित स्कूली की किताबों को बेच रहे थे। शिफ्टिंग के लिए वाहन गांव में उपलब्ध है तो बंडा से कबाड़ी का मालवाहन क्यों मंगवाया गया। मुख्य मार्ग छोड़कर दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा था, उन्होंने किताबें बेचने की आशंका जताई। साथ ही एसडीएम, बीईओ, बीआरसी को मामले की सूचना दी।
जांच टीम ने वाहन से किताबें और तौल कांटा जब्त किया
शिकायत मिलते ही प्रशासन और शिक्षा विभाग की जांच टीम स्कूल पहुंची। जहां मालवाहक से किताबों के बंडल और इलेक्ट्रानिक तौल कांटा जब्त किया था। प्राचार्य समेत ग्रामीणों के बयान लिए। जिसके बाद जांच पंचनामा बनाकर टीम ने विभाग को भेजा है।
किताबों को माध्यमिक शाला में शिफ्ट कर रहे थे
मगरधा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आरके रोहित ने बताया कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई करने और लैब के लिए जगह कम पड़ रही थी। इस कारण से पुरानी पुस्तकों को हाई स्कूल के कक्ष से माध्यमिक शाला के कक्ष में शिफ्ट करा रहे थे। सड़क पर खड़े लोडिंग वाहन को बुलाया था। उसमें तौला कांटा रखा होने की जानकारी मुझे नहीं थी। पुस्तकें बेचने का आरोप गलत है।
पंचनामा कार्रवाई कर प्रतिवेदन विभाग को भेजा
बीआरसी मंतराम अहिरवार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एसडीएम के निर्देश पर संकुल केंद्र मगरधा पहुंचकर मामले की जांच की। मौके से मालवाहक वाहन में रखी पुस्तकें और तौल कांटा बरामद किया गया है। टीम ने पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा है।
