
जबलपुर के कल्चुरी होटल में अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती, जबलपुर संघ और IGnITE इंडस्ट्रियल की ओर से एक सम्मेलन हुआ। इसमें प्रदेशभर से पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सम्मेलन का उद्देश्य लघु उद्योगों को बढ़ावा देना और युवाओं को रोजगार के ज्यादा मौके दिलाना था।
सम्मेलन में कहा गया कि शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को सीधे उद्योगों से जोड़ा जाए। इससे उन्हें अपने कौशल के अनुसार काम मिलेगा और छोटे उद्योगों को भी कुशल लोग मिल सकेंगे। वक्ताओं ने कहा कि आईटीआई और उद्योग मिलकर प्रशिक्षण को बाजार की जरूरतों के हिसाब से तैयार करें।
लघु उद्योग निगम के प्रदेश सचिव अरुण सोनी ने बताया कि इस पहल से युवा सिर्फ नौकरी खोजने वाले नहीं रहेंगे, बल्कि खुद उद्यमी बनकर रोजगार देने वाले भी बनेंगे। सम्मेलन में सरकार की योजनाओं और वित्तीय मदद के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर शासकीय आईटीआई बरगी के प्राचार्य अशोक सिंह, पंकज शर्मा, दिलीप यादव और टीना गर्ग समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।