
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में बुधवार देर रात वॉर्ड बॉय और सुरक्षा गार्ड के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि वॉर्ड बॉय ने नशे में धुत होकर गार्ड पर डंडे से हमला कर दिया। घटना में सुरक्षा गार्ड राजेंद्र प्रसाद तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। अमहिया थाना पुलिस और अस्पताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह विवाद शांत कराया और घायल गार्ड के बयान दर्ज किए।
घायल सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उसकी ड्यूटी 3 नंबर आईसीयू में थी। तभी सौरभ त्रिपाठी नाम का वॉर्ड बॉय, जो शराब के नशे में था, गाली-गलौज करने लगा। जब उसने रोकने की कोशिश की तो वॉर्ड बॉय ने डंडे से सिर पर हमला कर दिया।
महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ भी अभद्रता
महिला सुरक्षा कर्मी नीता शुक्ला ने बताया कि अस्पताल के वॉर्ड बॉय आए दिन नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार करते हैं। कई बार कंपनी प्रबंधन से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार की घटना में भी जब महिला सुरक्षा कर्मियों ने घायल साथी को पुलिस थाने ले जाने की कोशिश की तो वॉर्ड बॉय रास्ता रोककर ऑटो के सामने खड़े हो गए।
मरीजों के अटेंडरों से भी करते हैं मारपीट
घायल गार्ड राजेंद्र तिवारी का कहना है कि वॉर्ड बॉय अक्सर मरीजों के अटेंडरों के साथ भी मारपीट करते हैं। यह उनकी रोजमर्रा की हरकत बन चुकी है, जिससे अस्पताल का माहौल बिगड़ता रहता है।
प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए
अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।