
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया हर्राखेड़ा में 23 जुलाई को खेत से लौट रही 20 वर्षीय युवती वंदना कुर्मी की करंट लगने से मौत हो गई थी। करीब एक माह बाद पुलिस ने जांच पूरी कर बिजली कंपनी के लाइनमैन रामचंद पाठक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना वाली शाम वंदना अपनी मां बैजंती कुर्मी के साथ खेत पर खाद रखने गई थी। लौटते समय रास्ते में खेमचंद साहू के खेत के पास मेन लाइन का टूटा हुआ तार पड़ा था। वंदना उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।
परिवार का आरोप: चार दिन पहले दी थी सूचना
मृतका के भाई विनोद कुर्मी ने बयान में बताया कि तार टूटा होने की जानकारी चार दिन पहले ही बिजली कंपनी को दी गई थी। कंपनी के कर्मचारी मौके पर आए, लेकिन तार को हटाने या सुधारने का काम नहीं किया। इसी लापरवाही के कारण वंदना की मौत हुई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जांच में मिले साक्ष्यों और परिजनों के बयानों के आधार पर रहली पुलिस ने लाइनमैन रामचंद पाठक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।