
दमोह जिले के हृदयपुर ग्राम पंचायत स्थित सब्जी मंडी के पीछे किसान पुत्र जन सहयोग संस्था और सद्गुरु सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आज 26 तारीख को आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी आंखों से संबंधित रोगों की जांच करवाई,आयोजित शिविर में करीब 300 लोगों की नेत्र शिविर में आखों से संबंधित समस्याओं की जांच हुई जिसमें 300 लोगों में से 250 लोगों को दूर और पास की नजर के चश्मो का वितरण किया गया करीब 40 महिलाएं और पुरुषों को ऑपरेशन के लिए बस के द्वारा चित्रकूट के लिए रवाना किया गया हर माह की 26 तारीख को यह शिविर दमोह हृदयपुर स्थित सब्जी मंडी के पीछे आयोजित होगा जिसमें किसान पुत्र सेवा संस्थान द्वारा दमोह के जरूरतमंद लोगों से अपील की गई है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आंखों से संबंधित किसी भी समस्या का निशुल्क इलाज करा सकते है शिविर में किसान पुत्र संस्था के संस्थापक शैलेन्द्र दुबे,समाजसेवी वीरू दुबे,योगेश पाठक,दीपेश पाठक सहित तमाम संस्था सहयोगी गण मौजूद रहे