
रीवा में लकड़ियों की बल्ली के सहारे बनाई गई लकड़ी की पुल पर जान जोखिम में डालकर पुल पार करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हैरान कर देने वाला है। क्योंकि इस पर चलने के लिए महिलाओं को केवल पैरों का नहीं बल्कि हाथों का भी सहारा लेना पड़ा रहा है।
लकड़ियों से बना पुल कभी भी टूट सकता है
वीडियो जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र का बताया गया है। जिसमें घर तक पहुंचने के लिए महिलाएं अपनी जान जोखिम में डाल रही हैं। इसके साथ ही पुल पर चलने के लिए पैरों के साथ साथ हाथों सहारा भी ले रही हैं। कारण यह है कि लकड़ियों की बल्ली से बना पुल इतना कमजोर है कि जो कभी भी टूट सकता है।
डर के साथ पुल पार करती हैं महिलाएं
बताया गया कि ग्राम पंचायत रौली टोला मूसेलहा के ग्रामीण रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पर बांस और लकड़ी से बने पुल से मौत के कुएं जैसी खतरनाक राह से गुजरने को मजबूर हैं। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक महिला जान जोखिम में डालकर बांस लकड़ी से बने पुल से गुजर रही है,लेकिन डर भी रही है। आगे बढ़ता हर हर कदम उसे डरा रहा है।
पुलिया की मांग कई बार रखी, नहीं होती सुनवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में वर्षों से जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा सड़क और पुलिया निर्माण की अनदेखी की जा रही है। यही वजह रही है कि ग्रामीणों ने बांस बल्ली से जोड़ तोड़कर एक पुलिया बना डाली। हालांकि यह इतनी कमजोर है कि अगर टूटी तो बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। बहरहाल इलाके के लोग मजबूरीवश इसका उपयोग अभी भी कर रहे हैं।
पूरे मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि टीम बनाकर मौके पर भेजी जा रही है। परीक्षण किया जाएगा कि यह जगह मुख्य मार्ग से कितनी दूरी पर है और ये परिस्थिति क्यों बन रही है।