
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला से ठगी का मामला सामने आया है। गणेश प्रतिमा लेने बड़ी बाजार जा रहीं महिला को दो बदमाशों ने नोटों की गड्डी का लालच दिखाकर बातों में उलझाया और उनके गले से सोने की चैन और कानों से बालियां उतरवाकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध युवकों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
बातों में उलझाकर ले गए गहने
ठगी की शिकार हुई 62 वर्षीय गोमती शर्मा, निवासी इतवारा जैन मंदिर के पास, ने बताया कि वह बुधवार को गणेश प्रतिमा लेने बाजार गई थीं। लौटते समय रास्ते में दो युवक मिले जिन्होंने बीना का रास्ता पूछा। महिला ने उन्हें रेलवे स्टेशन की दिशा बताई।
इसी दौरान युवकों ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं और उन्होंने खाना भी नहीं खाया है। महिला ने उन्हें कुछ पैसे देने की बात कही। इसके बाद युवक उन्हें गली की ओर ले गए और बातों में उलझाकर गले की सोने की चैन और कानों के गहने उतरवाकर उन्हें थमा दिए और कहा- “मम्मी, ये तुम्हारे गहने हैं।” इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। इसके बाद जब महिला को होश आया तो गहने गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवक कैद
ठगी की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक महिला से बात करते नजर आए हैं।
चूंकि घटनास्थल मोतीनगर थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए मामले से संबंधित आवेदन कार्रवाई के लिए वहां भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। मामले में जल्द खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
