
पन्ना जिले की सलेहा ग्रामपंचायत में प्रशासन ने अटल सुशासन भवन के सामने से अतिक्रमण हटा दिया है। यहां 37 लाख रुपए की लागत से सुशासन भवन और नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह भवन रेस्ट हाउस और थाने के पास सलेहा से पटना तमोली मुख्य मार्ग के किनारे बनाया जा रहा है।
निर्माणाधीन पंचायत भवन के सामने कुछ लोगों ने सड़क किनारे डिब्बे रखकर दुकानें खोल रखी थीं। इससे भवन निर्माण में बाधा आ रही थी। प्रशासन की टीम ने बुधवार और गुरुवार को कार्रवाई करके इन अतिक्रमणों को हटाया।
सलेहा ग्राम पंचायत ने पहले अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया था। लेकिन दुकानदारों ने नोटिस की अवहेलना की। इसके बाद सरपंच और सचिव ने गुनौर एसडीएम और तहसीलदार को आवेदन दिया। तहसीलदार राजेश मेहरा ने गुनौर एसडीओपी मानसिंह टेकाम से मदद मांगी।
एसडीओपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार राजेश मेहरा, आरआई एलपी रावत, सलेहा सरपंच रेखा बाई, सचिव कौशलेंद्र चौरसिया और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।
गौरतलब है कि 4 जुलाई को गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने अटल ग्राम सुशासन भवन और समुदायिक भवन का भूमिपूजन किया था। सुशासन भवन के लिए 37.49 लाख रुपए और सामुदायिक भवन के लिए 12.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
