
दमोह में रविवार दोपहर बनगांव-लुहारी मार्ग पर वाहन की टक्कर से रनेह थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप रैकवार की मौत हो गई। वे दमोह से ट्रेनिंग लेकर वापस लौट रहे थे। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे हटा टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को जिला अस्पताल ले जाया गया।
आरक्षक रहली के रहने वाले थे
रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि आरक्षक प्रदीप सागर जिले के रहली के निवासी थे। वे पिछले 6 साल से पुलिस विभाग में सेवारत थे। एक साल से रनेह थाने में कोर्ट मोहर्रर का कार्य संभाल रहे थे।
ढाई साल का एक बेटा छोड़ गए आरक्षक
प्रदीप की शादी हो चुकी थी और उनका ढाई साल का एक बेटा है। परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव सौंप दिया जाएगा।
