
दमोह जिले के आंजनी की टपरिया गांव में शनिवार रात करीब 3 बजे दंपती में हुए विवाद के बाद पत्नी कमरे में मृत मिली और पति का शव घर के पास पेड़ पर फांसी के फंदे पर मिला। आशंका जताई जा रही है कि पत्नी की हत्या के बाद पति ने आत्महत्या कर ली।
बटियागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय मृतक विजय लोधी के पिता देव सिंह लोधी ने बताया- शनिवार रात मैं, पत्नी, बेटा और बहू चारों ने खाना खाया। मैं और मेरी पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए। बाजू के घर में बेटा और बहू चंदा चले गए। रात करीब 3 बजे बहू के चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं उठा। दोनों को आवाज़ लगाई। घर की छज्जा पर जाकर देखा तो बेटा बहू का गला दबा रहा था। मैंने बेटे को चिल्लाया, लेकिन वह नहीं माना। जैसे-तैसे मैं दरवाजा तोड़कर घर में घुसा। बहू मृत अवस्था में पड़ी थी। बेटा वहां से भागने लगा। मैंने उसे पकड़ा तो उसने कहा कि मुझे मरना है। इसी बीच मैंने अपनी पत्नी से पड़ोसी को बुलाने के लिए कहा। जब तक मेरा पड़ोसी आया, मेरा बेटा मुझे धक्का देकर भाग निकला। मैं और मेरा पड़ोसी टॉर्च लेकर घर के पीछे गए तो वहां मेरा बेटा विजय पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। उसकी भी मौत हो गई।
दोनों की कोई संतान नहीं थी
सूचना के बाद बटियागढ़ टीआई सुधीर बेगी पहुंचे। पिता ने पुलिस को बताया दिन में कोई भी बात नहीं थी। 5 साल शादी को हो गए थे। दोनों की कोई संतान भी नहीं थी। किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। रात में अचानक क्या हुआ? कैसे बहू की मौत हो गई? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बेटे ने आत्महत्या क्यों की? यह बात भी समझ नहीं आ रही। हालांकि, पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है, ताकि इन दोनों मौत का सही कारण सामने आ सके। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत का कारण काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा।
