
पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य और सड़क व्यवस्था ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है। गिरवाही गांव और पलका कला में पेट दर्द से पीड़ित मरीज को चारपाई पर कंधों पर उठाकर तीन किलोमीटर दूर ले जाना पड़ा। बारिश में दलदल भरी कच्ची सड़कें एम्बुलेंस के पहुंचने में बड़ी बाधा बनीं।
एम्बुलेंस न पहुंचने पर ग्रामीणों ने चारपाई पर ढोया मरीज
गिरवाही गांव के 27 वर्षीय अरुण रजक को रविवार रात पेट में तेज दर्द हुआ। प्राथमिक उपचार से राहत न मिलने पर उन्हें महेबा अस्पताल ले जाना पड़ा। गांव में पक्की सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई।
परिजनों और गांव के नीरज सिंह, भूपेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह और जयपाल सिंह ने मरीज को चारपाई पर लिटाकर दलदल जैसी कच्ची सड़क पर 3 किलोमीटर तक अपने कंधों पर ले जाना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक राजेश वर्मा के खिलाफ नारेबाजी की।
गांव की समस्या पर विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी
ग्रामीण भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक गांव में पक्की सड़क नहीं बनी है। गर्भवती महिलाओं को भी इसी तरह चारपाई पर ले जाना पड़ता है। बारिश के मौसम में एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती। पन्ना जिले में ऐसे दर्जनों गांव हैं, जहां आज भी पक्की सड़कें नहीं हैं और ग्रामीण दलदल भरी सड़कों पर चलने को मजबूर हैं।