
दमोह में खाद वितरण को लेकर बुधवार को स्टेशन चौराहे स्थित एमपी स्टेट एग्रो के कार्यालय में अव्यवस्था का माहौल बन गया। किसानों की भारी भीड़ ने कूपन बांट रहे कर्मचारी को घेर लिया और कूपन छीनने का प्रयास किया।
एक दिन पहले मंगलवार को भी इसी तरह की अव्यवस्था देखी गई थी। इसके बाद यह निर्णय लिया गया था कि बुधवार से मंडी परिसर में ही कूपन और खाद का वितरण किया जाएगा। लेकिन इंटरनेट सुविधा न होने के कारण बुधवार को फिर स्टेशन चौराहे के कार्यालय से ही वितरण करना पड़ा।
रोज 50 कूपन दिए जा रहे
एमपी स्टेट एग्रो के डीएमओ साकेत गोस्वामी ने बताया कि सुबह 65 किसानों को कूपन बांटे गए थे। इसी दौरान करीब 200 किसान वहां पहुंच गए। उन्होंने भी कूपन की मांग शुरू कर दी। कार्यालय में सिर्फ एक मशीन और एक कर्मचारी होने के कारण प्रतिदिन 50-60 कूपन ही बांटे जा सकते हैं।
बुधवार को कुल 120 किसानों को कूपन दिए गए हैं। इनमें से 90 किसानों को गुरुवार को और 25 किसानों को शुक्रवार को खाद दी जाएगी। अब गुरुवार से मंडी परिसर में ही कूपन और खाद का वितरण किया जाएगा।