
छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जबलपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगा। प्रदर्शन में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जिला अध्यक्ष सचिन रजक सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहेंगे। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कलेक्ट्रेट के रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है।
एनएसयूआई लंबे समय से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रही है। उसका आरोप है कि छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों का संवैधानिक अधिकार है। इसे दबाना लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार करने जैसा है और सरकार इस मांग पर जानबूझकर ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शन के दौरान शहर के टाउन हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल कलेक्ट्रेट की ओर कूच करेंगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए घंटाघर में बैरिकेडिंग कर ली है।
8 साल से नहीं हुए छात्र संघ चुनाव
मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बीते 8 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए। चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था। कोर्ट ने पूछा था कि छात्र संघ चुनाव कराने में आखिर समस्या क्या है? याचिका में हाईकोर्ट को यह भी बताया है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्येक छात्र से 250 रुपए शुल्क लेता है। फिर भी चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया 2017 से ही बंद है।