
दमोह कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात खजरी मोहल्ला कच्चा सिंधी कैंप इलाके में दो जुआ फड़ों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1 लाख 70 हजार रुपए नकद जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें कच्चा सिंधी कैंप के पास दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इन फड़ों पर बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेलने के लिए पहुंचते थे।सूचना मिलने के बाद एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई।
टीम ने इलाके की घेराबंदी कर जुआ फड़ों पर छापा मारा और 18 जुआरियों को मौके से पकड़ा।गिरफ्तार किए गए जुआरियों में सतीश रजक, अरविंद प्रजापति, गोविंद उर्फ गुड्डू प्रजापति, शिशुपाल पटेल, राजा अहिरवार, गुलशन राठौर, रोहित सिंह, लक्ष्मण अहिरवार, ललित पटेल, आकाश राठौर, अमित प्रजापति, रूपचंद विश्वकर्मा, सौरभ पटेल, वीरू अहिरवार, रूपचंद गुप्ता, रोहित अहिरवार, बिट्टू अहिरवार और लोकेश रैकवार शामिल हैं।